कोलकाता का बुर्ज खलीफा

कोलकाता का बुर्ज खलीफा पंडाल 

बुर्ज खलीफा का नाम सुनते ही आपको दुबई की याद आ जाती है मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब इंडिया में भी बुर्ज खलीफा बन चुका हैĺ जी हां पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दुर्गा पूजा के उत्सव पर बुर्ज खलीफा की तर्ज पर बनाया गया 145 फीट का दुर्गा पूजा पंडाल लोगों के बीच काफी आकर्षण बना हुआ है 

कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाऊन इलाके में दुर्गा पूजा का एक पंडाल दुबई के बुर्ज खलीफा की तर्ज पर तैयार किया गया है जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जिसे देखने के लिए लाखों की तादाद में भीड उमर रही है जिसे संभालना बहुत ही मुश्किल पड़ रहा है सड़कों पर पूरे जाम की स्थिति बनती जा रही है

यह पंडाल साल्ट लेक सिटी के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में बनाया गया है यह पंडाल 145 फीट ऊंचा है, और इसे 6000 एक्रेलिक शीट्स की मदद से तैयार किया गया है इस की रोशनी बड़े ही शानदार ढंग से तैयार की गई है जिसकी जगमगाहट के चलते यह पंडाल पूरे शहर में लोगों के बीच चर्चा और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस पंडाल को बनाने में करीब 250 श्रमिकों साढ़े तीन महीने की दिन-रात की मेहनत से पंडाल बन पाया है यह भारत का बुर्ज खलीफा इसके अलावा इस पंडाल में देवी की मूर्ती पर 40 kg सोने के गहने चढ़ाये गए हैं. मंडप के अंदर किसी भी दर्शनार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है, लेकिन बाहर से पंडाल और मां का दर्शन भली-भांति हो सके इसकी व्यवस्था की गई  कई पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है


Post a Comment

Previous Post Next Post