Chhath puja 2021 दूसरा अर्घ्य का महत्व और कथा

 



कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाया जाता है यह बिहार के सबसे महत्वपूर्ण पर्व में से एक है इस त्यौहार को सबसे कठिन व्रत माना गया है यह 36 घंटे का निर्जला व्रत होता है छठ पूजा चार दिन का त्योहार होता है पहले दिन नहाए खाए त्योहार मनाया जाता है दूसरे दिन खरना मनाया जाता है और तीसरे दिन सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य दिया जाता है व्रती महिलाएं तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देती है हमने अपने पिछले आर्टिकल इन सब के बारे में बताया है चौथा दिन अर्थात अंतिम दिन, सुबह उदियमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। सूर्योदय से पहिले ही व्रती महिलाएं घाट पर उगते सूर्यदेव की पूजा हेतु सभी परिजनो के साथ पहुँचते हैं।



अंतिम दिन उषा अर्घ्य

अंतिम दिन, सुबह उदियमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। सूर्योदय से पहले व्रती महिलाएं नहीं वस्त्र पहन कर घाट पर जाती है और तालाब के पानी में खड़ी हो कर पूजा करती है और उगते हुए सूर्योदय को अर्घ्य देती है उनके साथ उनके परिजन भी रहते हैं और जिनका छठ पावन होता है वह भी व्रती महिलाएं से अपना पावन करवाती है डालिया मैं प्रसाद सजाए जाते हैं घाट का नजारा देखते ही मन खुश हो जाता है छठ त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जोकि सिर्फ गांव कस्बे में नहीं हर शहर मी मनाया जाता है जिनकी तालाब की व्यवस्था नहीं होती वह जमीन को खुदाई करके उसमें जल भरकर उसमें व्रती महिलाएं खड़ी होकर सूर्य को अर्घ्य देती है यह नजारा विदेश में काफी देखने को मिलता है जैसे भी हो लेकिन छठ पूजा नहीं छोड़ते और अपने संस्कार को कभी नहीं भूलते चाहे वह विदेश में हो या शहर में



छत व्रत कथा

एक कथा के अनुसार छठ पर्व की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। सबसे पहले सूर्य पुत्र कर्ण ने सूर्य देव की पूजा शुरू की। कर्ण भगवान सूर्य का परम भक्त था। वह प्रतिदिन घंटों कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देता था। सूर्य की कृपा से ही वह महान योद्धा बना था। आज भी छठ में अर्घ्य दान की यही पद्धति प्रचलित है।


Post a Comment

Previous Post Next Post