शुभ दीपावली की कथा, महत्व और शुभ मुहूर्त


कार्तिक के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि में दीपावली मनाई जाती है दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। दीपावली दीपों का त्योहार है। इस बार दिवाली 4 नवंबर हो रही है दीपावली में गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा होती है हम घरों में गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और उनकी पूजा करते हैं| दीपावली त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है दीपावली रोशनी का त्योहार है जो अंधकार को हराकर रोशनी के विजय का प्रतीक है दीपावली का त्योहार 5 दिनों तक चलता है इसकी तैयारी लोग कुछ दिन पहले ही शुरू कर देते हैं कहते हैं माता लक्ष्मी साफ-सुथरे स्थान पर रहती है इसलिए लोग अपने घर की सफाई करते हैं नए नए कपड़े खरीदते हैं बाजारों में खरीदारी की जमघट लगी रहती है दिवाली के दिन शुभ लाभ से घर को सजाया जाता है, लाइट लगाई जाती है, फूलों से घर को सजाया जाता है और घरों के बाहर रंगोलियां बनाई जाती है और फिर गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है कहते हैं लक्ष्मी जी की पूजा करने से दीपावली के दिन सुख समृद्धि प्राप्त होती है धन-संपत्ति विधि होती हैं दीपावली के दिन कलश स्थापित किए जाते हैं और घरों के बाहर चौखट में केले के पत्ते लगाना शुभ माना जाता है इस दिन माता काली जी की भी पूजा की जाती है कुछ जगह पर पंडाल बनाए जाते हैं



दीपावली की कथा

दीपावली एक महत्वपूर्ण त्योहार है और हर त्यौहार के पीछे कोई ना कोई कथा जरूर छुपी रहती है दीपावली मनाने का चलन रामायण युग से चली आ रही है भगवान श्री राम के लंकापति रावण पर विजय प्राप्त करने के बाद 14 साल का वनवास पूरा करने के बाद कार्तिक अमावस्या तिथि पर अयोध्या वापस लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों ने अपने घर में दीए जलाकर खुशियां म मनाई थी इसके अलावा दीपावली पर लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व होता है। दिवाली की शाम को लोग अपने-अपने घरों में प्रदोष काल के समय मां लक्ष्मी की विशेष पूजा आराधना करते हैं। माना जाता है कि मां लक्ष्मी दिवाली की रात को सभी घरों में विचरण करती हैं और जहां साफ-सफाई और विधिवत रूप से उनकीव पूजा-आराधना होती हैं वहां पर निवास करने लगती हैं। इसी कारण से लोग दिवाली पर घरों को रोशनी से सजाते हैं।


दीपावली पूजा मुहूर्त

कार्तिक अमावस्या तिथि पर दिवाली मनाई जाती है। ऐसे में 04 नवंबर की शाम को लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 10 मिनट से शुरू हो जाएगा जो रात के 08 बजकर 10 मिनट तक रहेगा। 

लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त:
प्रातः मुहूर्त (शुभ) – 06:35 AM से 07:58 AM
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – 10:42 AM से 02:49 PM
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – 04:11 PM से 05:34 PM
शाम का मुहूर्त (अमृत, चर) – 05:34 PM से 08:49 PM
रात्रि मुहूर्त (लाभ) – 12:05 AM से 01:43 AM

दीपावली के दिन पटाखे जलाने का भी चलन है लेकिन पटाखे हमारे हमारे लिए बिल्कुल सही नहीं है यह हमारी सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है यह हमारे वातावरण को दूषित करती है इसलिए मैं Allenaranijha आप सब से निवेदन करती हूं कि अपना ख्याल रखें तथा पटाखे जलाने वक्त सावधानी बरतें

Post a Comment

Previous Post Next Post