सूर्य ग्रहण किन 6 राशियों की किस्मत चमका देगी


 इस साल का पहला सूर्य ग्रहण जो कि 30 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन लग रहा है.  हमारे देश में यह सूर्य ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण माना जाएगा, क्योंकि यह भारत में नहीं दिखेगा, और इसका कोई भी सूतक काल नहीं होगा. यह सूर्यग्रहण सिर्फ अंटार्कटिका, दक्षिण और पश्चिम अमेरिका, प्रशांत महासागर और अटलांटिक मे नजर आएगा. सूर्य ग्रहण के दिन शनि अमावस्या होगा, जिससे इस ग्रहण की महत्वता बहुत बढ़  जाती है. सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को देर रात 12 बजकर 15 मिनट पर शुरु होगा, जो अगली सुबह 04 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. गर्भवती महिलाओं को इस सूर्य ग्रहण के दिन बाहर निकलना वर्जित है.

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आंशिक सूर्यग्रहण का कोई सूतक काल नहीं होगा, लेकिन फिर भी यह हमारी राशियों पर प्रभाव करेगा. यह सूर्य ग्रहण 12 राशियों पर अच्छा प्रभाव रहेगा, लेकिन 6 राशियों पर यह बहुत ही शुभ प्रभाव करेगा, तो आइए जानते हैं, सूर्य ग्रहण मैं कौन सी  6 राशि की किस्मत बदलेगी.



मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए इस साल का सूर्य ग्रहण बहुत ही शुभकारी रहेगा. इन जातकों को धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और पुरानी समस्या एवं परेशानियों का समाधान होगा. शिक्षकों के लिए कैरियर के क्षेत्र में उन्नति होगी, तथा अच्छी नौकरी और तरक्की मिलने की पूरी संभावना है.


वृषभ राशि   

वृषभ राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण बहुत ही लाभकारी होगा. वृषभ राशि के जातकों के लिए पुरानी बाधाएं खत्म होगी. पैतृक संपत्ति से इन्हें लाभ होने की संभावना है कैरियर के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं और अचानक से धन प्राप्ति की संभावनाएं बन सकती है.


कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए भी है सूर्य ग्रहण बहुत लाभकारी है. नई नौकरी के अवसर मिलने की पूरी संभावनाएं हैं, एवं आपकी कार्य की प्रशंसा होगी और दुश्मन परास्त होंगे. कर्क राशि के जातकों के लिए भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा.


वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण सफलता कारी रहेगा. इन जातकों के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. अचानक से लाभ मिलने की पूरी संभावनाएं हैं, तथा आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता अवश्य पाएंगे. निवेश में रुचि रखने वालों के लिए लाभकारी है. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की प्रशंसा की जाएगी जो लोग सरकारी नौकरी या नई नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं उन्हें अच्छे अवसर मिल सकते हैं, समाज में इनका सम्मान बढ़ेगा.


धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए इस साल सूर्य ग्रहण काफी बेहतर रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की मिलने की पूरी संभावना है. धनु राशि के जातकों को मान-सम्मान पद-प्रतिष्ठा मैं वृद्धि होने के योग बन रहे हैं. इन जातकों के लिए विवाह के योग भी बन रहे हैं दुश्मन परास्त होंगे तथा शारीरिक समस्या एवं सामाजिक समस्या से छुटकारा मिलेगा. प्रेम के क्षेत्र में यह सफल रहेंगे और ईमानदार होंगे.



मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए इस साल का सूर्य ग्रहण सफलता पूर्ण होगा. अचानक से धन प्राप्ति के संयोग बन रहे हैं. मकर राशि के जातकों के लिए मेहनत रंग लाने का दिन बन रहा है, तथा नौकरी एवं शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की मिलने की पूरी संभावनाएं बन रही है.  भाग्य इनका पूरा साथ देगा, विवाद में ना फसे, और मन को शांत रखने से सुख शांति में वृद्धि होगी किसी धार्मिक स्थल पर जाने की पूरी संभावनाएं बन रही है.


Post a Comment

Previous Post Next Post